Home रेवाड़ी रेवाड़ी में जलभराव की समस्याओं से निपटने के डीसी ने दिए निर्देश

रेवाड़ी में जलभराव की समस्याओं से निपटने के डीसी ने दिए निर्देश

59
0

रेवाड़ी में जलभराव की समस्याओं से निपटने के डीसी ने दिए निर्देश

रेवाड़ी : आगामी मानसून सत्र हो ध्यान में रखते हुए जिले के जिस क्षेत्र में बरसात का पानी जमा होता है उस पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि बरसात के समय जलभराव की स्थिति पैदा न हो। यह निर्देश उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने गुरूवार को संभावित जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा संबंधित अधिकारी मुस्तैदी से अपना कार्य करें और शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी पानी आने या पानी भरने की संभावना दिखाई पड़ती है तो उस क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर जो कार्य किए जाने हैं उन्हें अभी से शुरू कर दें ताकि जल भराव स्थिति न पैदा होने पाए।

डीसी ने जाटूसाना ड्रेन पर पंप हाऊस की भवन क्षमता बढ़ाने, खुले में रखे जाने वाले पंपों के लिए नया पंप हाऊस बनाने, 5 नए पंप खरीदने सहित अन्य प्रबंध करने की स्वीकृति प्रदान की तथा सुर्खपुर व धारूहेड़ा के लिए भी विस्तृत योजना तैयार करने के लिए विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेवाड़ी शहर में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि मानसून सत्र का इंतजार न करें बल्कि इससे पूर्व ही आवश्यक कार्य करने शुरू कर दें।

यह रहे मौजूद :
बैठक में एडीसी आशिमा सांगवान, डीएमसी भारत भूषण गोगिया, एसडीएम रेवाड़ी सिद्घार्थ दहिया, एसडीएम बावल संजीव कुमार, डीआरओ राजेश ख्यालिया, तहसीलदार प्रदीप देशवाल, ईओ नप अभय सिंह, एक्सईएन विजय भागोतिया सहित ङ्क्षसंचाई विभाग केअन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।