डीसी अशोक कुमार गर्ग गुरूवार को सरल केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर सेवाएं समयबद्ध तरीके से प्रभावी रूप से मुहैया हों इसके लिए कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने टोकन काउंटर सहित अन्य काउंटर पर जाकर कर्मचारियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
आमजन के लिए की जाए पेयजल की व्यवस्था :
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने सीटीएम को सरल केंद्र में आमजन के लिए जो भी सूचनाएं लिखी हुई है उनका सरलीकरण करते हुए हिंदी भाषा में कम शब्दों में पुन: लिखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीटीएम को कर्मचारियों द्वारा क्या-क्या कार्य किए जाते हैं उससे संबंधित बैनर लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सरल केंद्र में उपस्थित नागरिकों से बातचीत करते हुए उनसे पूछा कि आप किस कार्य के लिए यहां आए हैं क्या वह हुआ है या नहीं। इस पर उपस्थित युवाओं ने बताया कि उनका कार्य ठीक से हो रहा है। उन्होंने सरल केंद्र के बाहर आमजन के लिए बैठने के स्थान के नजदीक वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरल केंद्र में बनाए गए कोविड-19 कंट्रोल को बंद करवाने तथा यहां पर नियुक्त कर्मचारियों को उनके मूल विभाग में भेजने के निर्देश दिए।
इसके पहले डीसी अशोक कुमार ने सचिवालय परिसर में स्थापित पब्लिक शौचालयों का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शौचालयों में सफाई का विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए और उनकी नियमित तौर पर साफ-सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि शौचालयों में पानी व लाईट आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो ताकि आमजन को परेशानी न आए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला सचिवालय में स्थित सभी विभागों के कार्यालयों/ब्रांचों पर विभाग का नाम व कमरा नंबर लिखवाना सुनिश्चित करें ताकि आने वाले लोगों को विभाग के बारे में आसानी से पता चल सके। उन्होंने जिला खजाना अधिकारी को निर्देश दिए कि वे खजाना कार्य में आने वाले लोगों व कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए विंडो पर होने वाले कार्य से संबंधित जानकारी व विंडो नंबर लिखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करवाने के निर्देश भी जिला खजाना अधिकारी को दिए।