डीसी अशोक कुमार गर्ग ने गुरूवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला पुस्तकालय भवन निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में डीसी ने कहा कि पुस्तकालय भवन युवाओं के लिए अध्ययन का केंद्र बिंदू बनेगा और क्षेत्र के लोगों को इस जिला पुस्तकालय के बनने से सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जिला पुस्तकालय भवन के निर्माण के मद्देनजर संबंधित भूमि को लेकर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आदित्य देशवाल को निर्देश दिए कि वे इस संदर्भ में आगामी कार्यवाही तत्परता से अमल में लाएं।
उन्होंने कहा कि जिला पुस्तकालय भवन बनने की सभी पर्याप्त प्रक्रियाओं को प्रभावी रूप से पूरा करने में सजगता दिखाई जाए। उन्होंने कि जिला पुस्तकालय भवन को लेकर संबंधित सभी पहलुओं को दूर करते हुए निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए ताकि जिलावासियों को पुस्तकालय की सौगात नए भवन के रूप में जल्द मिल सके।