Home राष्ट्रीय Khatushyam Dham: श्री खाटूश्याम धाम जाने वाले भक्तजनों के लिए जरूरी सूचना,...

Khatushyam Dham: श्री खाटूश्याम धाम जाने वाले भक्तजनों के लिए जरूरी सूचना, इस दिन से दर्शन हो रहे बंद

95
0
Khatushyam Dham

Khatushyam Dham: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित श्री खाटूश्याम धाम पर आज रात से 8 मार्च रात तक श्याम भक्त बाबा के दर्शन नहीं का पायेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहयोग माँगा है.

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने कहा

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्याम भक्तों के लिए एक पत्र जारी करते हुए बताया है कि दिनांक 7 मार्च 2023 को होली पर्व पर श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा –पूजा और दिनांक 8 मार्च को तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभू के दर्शन 6 मार्च मध्य रात्री 12 बजे से बंद कर दिये जायेंगे. जिसके बाद 9 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे मंगल आरती के साथ दर्शनार्थ खोले जायेंगे.

Khatushyam Dham