DAESI Diploma: हरियाणा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एक्सटेंशन इंस्टीट्यूट की तरफ से 10वीं पास युवाओं के लिए डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर शुरू किया गया, जिसके तहत डीसी मो. इमरान रजा के मार्गदर्शन में प्रत्येक रविवार को मॉडल टाउन रेवाड़ी स्थित कृषि उपनिदेशक के कार्यालय परिसर में कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।
पहले बैच में इन राज्यों से लिए जाएंगे प्रशिक्षणार्थि
इस डिप्लोमा के हमेटी द्वारा नियुक्त डा. जेएस यादव ने बताया कि पहले बैच में रेवाड़ी, अलवर, महेंद्रगढ़ व गुरुग्राम जिले से 40 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। हमेटी के निदेशक डा. करमचंद ने बताया कि रेवाड़ी में डिप्लोमा (DAESI Diploma) की कक्षाएं लगने से दक्षिण हरियाणा के कैंडिडेट्स को जींद नहीं आना पड़ता। इस अवसर पर डा. रणजीत सिंह ने सभी को डिप्लोमा में प्रवेश व सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
पूरे भारत में मान्य होगा डिप्लोमा
मैनेज हैदराबाद द्वारा यह डिप्लोमा (DAESI Diploma) दिया जाएगा जो पूरे भारत में मान्य होगा। जिसके बाद जिला के कृषि उपनिदेशक से लाइसेंस प्राप्त कर युवा खाद, बीज व दवाई की दुकान या व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। कृषि बीज, खाद व दवाइयों की बिक्री व्यवसाय के लिए यह डिप्लोमा (DAESI Diploma) आवश्यक है। कृषि उपनिदेशक डा. वजीर सिंह ने डिप्लोमा के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए नियमित कक्षाएं लगाकर पूरी लग्न व मेहनत से डिप्लोमा को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रेरित किया।