Home पुलिस Cyber Crime : फर्जी रेलवे अधिकारी बनकर 3 लाख 23 हजार की...

Cyber Crime : फर्जी रेलवे अधिकारी बनकर 3 लाख 23 हजार की ठगी, कैंसिल टिकट का रिफंड करने के बहाने से बनाया शिकार

122
0
cyber crime

Cyber Crime : साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ठगी अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं कभी फर्जी एजेंट बनकर तो कभी फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठग अपने झांसे में लेते हैं और फिर उनके बैंक खातों की रकम पलभर में साफ कर देते हैं. पुलिस और हम भी बार-बार आप को सतर्क करने के लिए इस तरह की खबरें पब्लिश करते हैं ताकि लोगों को ठगों से बचाया जा सकें लेकिन फिर भी काफी ऐसे लोग हैं जो ठगों के झांसे में आ जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं

कैंसिल टिकट का रिफंड वापिस दिलाने का दिया झांसा 

ताजा मामला रेवाड़ी शहर से सामने आया है जहां विजय चौहान नाम के एक शख्स से ठग ने 3 लाख 23500 रूपए की ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया है.इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक विजय चौहान नाम का व्यक्ति यूपी के जिला मऊ का रहने वाला है जो हाल फिलहाल रेवाड़ी के कुतुबपुर में रहता है. विजय चौहान ने अपने गांव जाने के लिए कुछ समय पहले ऑनलाइन टिकट बुक कराई थी और 28 फरवरी 2023 को सुबह उसके पास टिकट कैंसिल होने का मैसेज आया.

cyber crime

गूगल पर सर्च किया नम्बर कस्टमरकेयर की बजाये ठग का निकला

जिसके बाद उसने पीएनआर कस्टमर केयर गूगल पर सर्च किया. इस बीच एक नंबर से उसके पास कॉल आया. जिस पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर आप रिफंड चाहते हैं तो जैसे मैं बताता हूं उस तरह से करते जाएं. जिसके बाद पहले ठग ने पहले फोन में यूनियन बैंक की ऐप खोलने को कहा, फिर फोन पे पर खुलवाया और फिर गूगल पर यूनियन ऑनलाइन सर्च करने को कहा जिसके बाद xhamister App डाउनलोड करवाई .

फिर बैंक खाते के लास्ट 6 अंक भरवाए गए. जिसके तुरंत बाद उसके खाते से 2 लाख रूपए कटने का मैसेज आया, जैसे ही फोन कट किया तो उसके तुरंत बाद एक लाख रूपए कटने का मैसेज आया, फिर 20 हजार कटने का मैसेज आया और जिसके बाद 3500 रूपए कटने का मैसेज आया. इस तरह से कुल 3 लाख 23500 रूपए विजय चौहान के बैंक खाते से साफ़ हो गए. ठग ने फर्जी बैंक अधिकारी बनके ठगी की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़ित विजय चौहान साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई है.

रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस ने किया केस दर्ज

ऐसे में रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस जिस नंबर से कॉल आई थी और जिन बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए हैं उनकी डिटेल लेकर मामले की जांच कर रही है साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जागरूकता में ही बचाव

पुलिस प्रशासन बार-बार लोगों को ठगी से बचने के लिए जागरूक करता है और जो ठग समय-समय पर ठगी का तरीका अपनाते हैं उसको लेकर भी एडवाइजरी जारी की जाती हैं लेकिन भोलेभाले लोग किसी ना किसी तरह से ठगों के झांसे में आ जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि जनता जागरूक हो और सतर्क रहें.