रेवाड़ी पुलिस की साइबर सेल टीम ने जिले में गुम हुए 18 महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोन की बाजार कीमत करीब 234422/- रुपए आंकी गई है। इनमें ज्यादातर फोन नामी कंपनियों के हैं। जिनमें एक मोबाइल फोन की कीमत करीब 9 हजार रुपए से लेकर 31 हजार रुपए तक की है।
इस सम्बन्ध में एसपी रेवाड़ी राजेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये साइबर सैल प्रभारी एएसआई अरुण कुमार एवं उनकी टीम ने माह अगस्त व सितम्बर 2022 में करीब 234422/- रुपए की कीमत के 18 मोबाईल फोन को ट्रेस करते हुए बरामद किया है। जिन्हें एसपी रेवाड़ी राजेश कुमार द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मान पूर्वक उनके मालिकों को सौंपा गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार गुमशुदा मोबाइल को ढूँढकर उनके मालिकों को लौटाने हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी। रेवाडी पुलिस की साइबर सेल ने इस अभियान के तहत वर्ष 2022 में अब तक करीब 838818/- रुपए के 59 स्मार्ट मोबाइल फोन को ढूंढकर उनके मालिकों के हवाले किए गए और इससे पहले भी वर्ष 2021 में करीब 849347/- रुपए के 58 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों के हवाले किए गए।
जब गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों के हवाले किए गए तो मालिकों के चेहरों पर अपने फोन को पाकर खुशी की लहर दौड़ गई और रेवाड़ी पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि अपनी वस्तु से हर व्यक्ति को प्यार होता है। आज की इस डिजिटल दुनिया में हर व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण मोबाइल फोन है, जिसको वह 5 मिनट के लिए अपनी आँखों से ओझल नहीं करता और आज गुम हुए मोबाइल फिर पाकर बड़ी खुशी मिली है।
इस सम्बन्ध में साइबर सेल इंचार्ज एएसआई अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घर से बाहर जाते समय मोबाइल फोन को सम्भाल कर रखें और अगर मोबाइल गुम हो जाता है तो तुरंत मोबाइल फोन की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाकर उसमें मौजूद सिम कार्ड को बंद करवाएं। फिर उसके बाद मोबाइल फोन को ट्रेसिंग करवानें हेतु कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी में सूचित करें। इसके साथ ही बताया कि गुम हुये मोबाइलो को ढूँढकर मालिकों के हवाले करने में साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका निभाई है।