हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने वीरवार को वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों से जल जीवन मिशन, ग्राम पंचायत संरक्षक, स्थानीय निकायों में सडक़ मुरम्मत कार्य, डीएपी खाद सप्लाई व वितरण बारे समीक्षा की ओर जरूरी निर्देश दिए। डीसी यशेन्द्र सिंह कैंप कार्यालय से सीधे वीसी से जुड़े और मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी के ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में नल से जल पहुंचाने की दिशा में जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाते हुए शत प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला की पेयजल आवश्यकताओं को देखते हुए जरूरी है कि विभिन्न जल योजनाओं व परियोजनाओं के माध्यम से जल का कुशलतम उपयोग किया जाए। साथ ही व्यर्थ बह जाने वाले वर्षा जल को संचित कर इस जल के माध्यम से जल जीवन मिशन की आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के हर घर नल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण अभियान चलाकर चैकिंग की जाए।
डीसी ने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन जिला में डीएपी खाद सप्लाई व वितरण को लेकर पूरी तरह सजग एवं सर्तक रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला में सरसों की बिजाई का कार्य इस सप्ताह में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गेंहू की बिजाई का कार्य 10 नवंबर से आरंभ होगा। जिले के किसानों को डीएपी की कोई कमी व परेशानी न हो इसके लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पार्टल पर अपनी गेंहू की फसल का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। पंजीकरण के दौरान किसानों को ओटीपी मिलेगा उस ओटीपी को पीओएस मशीन पर डालने पर किसान को जितनी एकड़ में गेंहू की बिजाई करनी है उसके अनुसार एक बार में ही खाद मिल जाएगी और किसानों को बार-बार चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि नगर परिषद व नगर पालिका अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी सडक़ों की मुरम्मत निर्धारित समय अवधि में करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में सामग्री की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत संरक्षण योजना बारे भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के तहत कार्य करवाए जाएं।
इस अवसर पर सीईओ जिप जयदीप कुमार, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, सीटीएम रोहित कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, एसई जनस्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।