Home रेवाड़ी गो-तस्करी की वारदात में शामिल 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गो-तस्करी की वारदात में शामिल 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

102
0

बावल थाना पुलिस ने फरवरी माह में पावटी गांव के निकट गो-तस्करों द्वारा गायों को मेवात ले जाते समय पीछा करने पर गोरक्षा दल के सदस्यों पर पथराव करने की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला अलवर के रूपशाह गांव निवासी इकबाल उर्फ टररू और अलापुर मेव निवासी सलीम उर्फ काला के रूप में हुई है। मामले में दो आरोपी गांव अलापुर निवासी सैकुल एवं मिर्जापुर निवासी जाकिर को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था।

जांचकर्ता ने बताया कि बावल पुलिस को शिकायत में बावल निवासी आशु ने बताया कि वह गोरक्षा संगठन से जुड़ा हुआ है। 12 फरवरी की रातसूचना मिली थी पावटी के रास्ते से कुछ गोतस्कर राजस्थान से गायों को भरकर ला रहे हैं। रात लगभग 2 बजे दादिया की तरफ से आई एक पिकअप के चालक को रोकने का इशारा किया। चालक ने पिकअप रोकने की बजाय दौड़ा दी और बाद में उनकी तरफ से सड़क पर फैलाएं कांटे की वजह से वाहन के दोनों टायर पंक्चर हो गए।

 

इसके बाद भी गोतस्कर पिकअप भगाते रहे जिससे दो टायर फट गए। बाद में आरोपी पिकअप को छोड़कर भागने लगे तो दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि दो फरार होने में कामयाब हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

 

पुलिस ने मौके से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम सैकुल निवासी अलापुर तिजारा और दूसरे अलवर के ही गांव मिर्जापुर निवासी जाकिर बताया। मामला दर्ज करने के जांच करते हुए पुलिस ने उस समय फरार हुए दोनों आरोपी रूपशाह गांव निवासी ईकबाल उर्फ टररू और अलापुर मेव निवासी सलीम उर्फ काला को भी शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।