Home हरियाणा हरियाणा में 1183.70 की लागत से बनेंगे दो और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस...

हरियाणा में 1183.70 की लागत से बनेंगे दो और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाइवे, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

106
0

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके बताया है कि अम्बाला से कालाम्ब और अम्बाला से मोहाली के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है.1183.70 करोड़ रुपए की लागत से इन दोनों ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को बनाया जाएगा जिसको केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है. जिसका गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है.

ये दोनों एक्सप्रेस वे में से एक हाईवे 33 किलोमीटर लंबा होगा.जो नया अम्बाला काला अम्ब हाईवे अम्बाला रिंग रोड से प्रारंभ होगा. यह हाईवे शहजादपुर से होता हुआ काला अम्ब तक बनेगा.

दूसरा हाइवे 31 किलोमीटर लंबा बनेगा,जो अम्बाला- मोहाली नया हाईवे होगा. यह हाइवे अंबाला को मोहाली से जोड़ेगा. इस हाईवे की खास बात यह है कि यह हाईवे सिक्स लेन का बनाया जाएगा.

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इन दोनों एक्सप्रेस वे के बनने से भविष्य में अम्बाला की कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी, साथ ही वाहन चालकों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा.