अबकी बार कोरोना की मार सबसे ज्यादा बच्चों पर है. बता दे कि दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिस वजह से परिवार में भी चिंता का माहौल बन गया है. अभी तक कोरोना कि जितनी भी लहरें आई है, उनका बच्चों पर कोई खास असर नहीं दिखाई दिया. वही अबकी बार कोरोंना के नए वेरिएंट XE की चपेट में बच्चे ही तेजी से आ रहे हैं.
वही इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल बच्चों में कोरोना के लक्षण काफी माइल्ड है, परिजनों को ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है. यदि समय से इलाज करवाया जाए तो वह जल्दी से ठीक हो जाएंगे. कोरोनावायरस का XE वैरीएट अन्य वैरीएट के मुकाबले में काफी तेजी से फैलता है. बच्चों को इस वैरियंट से बचा कर रखना बेहद जरूरी है.
क्या है बच्चों में लक्षण
बच्चों में बुखार, नाक बहना, गले में दर्द, शरीर में दर्द, सूखी खांसी, उल्टी आना, लूज मोशन आदि इसके लक्षण है. वही कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से बच्चों के शरीर में सूजन भी आ सकती है, इसलिए माता-पिता को बच्चों का बेहद ध्यान रखने की आवश्यकता है, यदि आपके बच्चे में भी इनमें से कोई लक्षण दिखाई दे, तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. वही माता-पिता बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान रखें, जिससे शरीर की इम्युनिटी बढ़े.