Home हरियाणा एक क्लिक पर मिलेंगे कोर्ट के जजमेंट, देखें कैसे काम करेगा रिसर्च...

एक क्लिक पर मिलेंगे कोर्ट के जजमेंट, देखें कैसे काम करेगा रिसर्च सिस्टम

66
0

तकनीकी के इस युग में काफी कुछ आसान हो गया है. बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट भी इस कड़ी में पीछे नहीं है. बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के चैयरमैन मिंदरजीत यादव ने कहा कि उन्होंने ऐसा सिस्टम तैयार कराया है. जिससे कि एक क्लिक पर किसी भी कोर्ट का जजमेंट आसानी से देखा जा सकता है. जिस सोफ्टवेयर में आजादी के समय से अबतक के सभी महत्वपूर्ण जजमेंट जो अलग-अलग कोर्ट के द्वारा जारी किये गए वो सभी उपलब्ध है.

 

आपको बता दें कि 25 मार्च को चड़ीगढ़ से लीगल रिसर्च मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर की लोंचिंग की जा चूकी है. बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के चैयरमैन मिंदरजीत यादव रेवाड़ी के ही रहने वाले है. इसलिए उन्होंने आज रेवाड़ी में भी प्रेसवार्ता करके इस सोफ्टवेयर की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वकीलों को कोर्ट के जजमेंट तलाशने में काफी समय लगता था. जो नए वकील साथी आ रहे है उन्हें तो और ज्यादा कठनाइयों का सामना करना पड़ता था. जिससे देखते हुए उन्होंने इस लीगल रिसर्च मैनजेमेंट सिस्टम की शुरुआत की है. ताकि एक क्लिक में कोर्ट के सभी महत्वपूर्ण जजमेंट आसानी से मिल सकें.

 

आपको बता दें कि ये सॉफ्टवेयर काफी कॉस्टली है. लेकिन बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन को ये सोफ्टवेयर डोनेट किया है. बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी में ये सोफ्टवेयर उपलब्ध होंगा. जिससे कोई भी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकता है. इस सोफ्टवेयर में जैसे गूगल सर्च में कीवर्ड लिखकर कुछ भी सर्च किया जाता है. उसी तरफ से सर्च करके कोर्ट के जजमेंट को आसानी से निकाला जा सकता है.