रेवाड़ी शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रेवाड़ी प्रशासन ने शहर के सर्कुलर रोड को वन वे किया था, लेकिन बिना इंतजाम वन वे करने से शहरीवासियों के सामने और कई परेशानी खड़ी हो गई. जिसके कारण नगर पार्षदों में रोष है और इसी रोष के चलते नगर पार्षदों ने आज एडीसी आशिमा सांगवान से मुलाकात की और मांग की गई कि शहर सर्कुलर पहले की तरफ टू-वे किया जाए. पार्षदों ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उचित इंतजाम किए जाएं, प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करें, पार्किंग कि व्यवस्था कराई जायें , सड़क पर वाहनों को खड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएँ.
सर्कुलर रोड पर जो बैंक और हॉस्पिटल आदि संस्थान है उनसे से भी पार्किंग की व्यवस्था करवाई जाए . हर चौक चौराहों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए और ट्रैफिक लाइट्स ठीक कराई जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
उन्होंने कहा कि शहर का सर्कुलर रोड काफी चौड़ा है अगर सही तरीके से टू-वे करके ही यातायात को चलाया जाए, तब भी जाम नहीं लगेगा / पार्षदों ने साथ ही यह भी कहा कि अगर फिर भी प्रशासन वन वे जारी रखना चाहता है तो भी काफी इंतजाम करने की जरूरत है | जैसे पार्किंग , अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई और जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी चाहिए, साथ ही आपातकालीन वाहनों , बाइक सवार और स्कूल बसों को भी वन-वे में छूट मिलनी चाहिए.
आपको बता दें की करीबन 20 दिन पहले जिला प्रशासन की तरफ से रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड को वनवे किया गया था और आज एडीसी से मुलाकात के बाद एडीसी आशिमा संगावान ने नगर पार्षदों को आश्वासन दिया है कि अगली जब बैठक होगी तो उस बैठक में नगर पार्षदों को शामिल किया जाएगा . ताकि नगर पार्षदों के सुझाव को साथ लेकर आगे कदम उठाया जा सकें.