Home स्वास्थ्य मंगलवार को 76 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 45 नए पॉजिटिव मिले: जिलाधीश

मंगलवार को 76 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 45 नए पॉजिटिव मिले: जिलाधीश

66
0

मंगलवार को 76 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 45 नए पॉजिटिव मिले: जिलाधीश

रेवाड़ी, 06 अक्टूबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 73483 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 6081 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 5578 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 32 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 471 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 66684 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 718 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 471 एक्टिव केस हैं, इनमें 29 विभिन्न अस्पतालों में व 5 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 438 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 45 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 21 रेवाड़ी शहर, 8 धारूहेड़ा, 3 राजपुरा तथा एक-एक केस गुरावड़ा, बालधन खुर्द, बेरवाल,  धारण, आसियाकी, जाटूसाना, कोनसीवास, मुंढियाखेड़ा, रोहडाई, टूमना, बालियार खुर्द, जाटूसाना व झाबुआ से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 76 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 30 रेवाड़ी शहर, 15 धारूहेड़ा, 5 बावल, 4 पिथड़ावास, 3 गोल्डन हट, 2-2 भाकली, संगवाड़ी, प्राणपुरा बावल, तथा एक-एक केस भाण्डोर, फतेहपुरी, जलालपुर, जुड्डïी, मालपुरा, नांधा, राजपुरा इस्तमुरार, निमोठ, लाधूवास, मीरपुर, दुल्हेड़ा कलां, कनुका व खडग़वास से संबंधित हैं।