Home स्वास्थ्य Corona Update: आज 43 नए केस मिले , 111 ठीक हुए

Corona Update: आज 43 नए केस मिले , 111 ठीक हुए

64
0

Corona Update: आज 43 नए केस मिले , 111 ठीक हुए

जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 48384 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3884 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 3343 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 25 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 516 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 43907 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 593 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 516 एक्टिव केस हैं, इनमें 27 विभिन्न अस्पतालों में व 59 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 430 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 43 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 22 रेवाड़ी शहर, 4-4 धारूहेड़ा व बावल 3 बलवाड़ी, 2 पनवाड़ तथा एक-एक आसलवास, बुडाना, गोकलगढ़, खोल, कुण्डल, नरसिंहपुर गढ़ी, शाहपुर पाली से संबंधित हैं। शनिवार को जिले से संबंधित 111 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 36 रेवाड़ी शहर, 15-15 धारूहेड़ा व खरखड़ा, 6 बावल, 5 करनावास, 4 मीरपुर, 3-3 बड़ौली, बलवाड़ी, बिहारीपुर, नांगलिया रणमोख, उष्मापुर, आसलवास, 2-2 गौतम नगर, धवाना, खेड़ा आलमपुर,  मोहम्मद पुर, बोडिया कमालपुर व गुरावड़ा से संबंधित हैं।