Home स्वास्थ्य Corona के खतरें के चलते गृह मंत्री ने जारी किए निर्देश

Corona के खतरें के चलते गृह मंत्री ने जारी किए निर्देश

70
0

Corona के खतरें के चलते गृह मंत्री ने जारी किए निर्देश

देश में Corona पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । और सर्दी के मौसम में अनुमान लगाया जा रहा है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या में ओर इजाफा हो सकता है । इसलिए अब गृह मंत्री सभी जिले के डीसी , एसपी और सीपी को निर्देश जारी किए है की कहीं भी बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान करें । उन्होंने कहा है की सबंधित विभाग जैसे नगर परिषद , पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाएं । और शिक्षण संस्थान , शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ,बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन और औद्योगिक इकाइयों आदि में चेकिंग कर Corona के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन की अनुपालना कराना सुनिश्चित करें ।

गृह मंत्री भले मास्क , दो गज की दूरी जैसे नियम की अनुपालन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहें हो  लेकिन नेता , अधिकारी के साथ साथ जनता लापरवाही कर रही है । जिसके कारण Corona का ख़तरा बढ़ रहा है । फिलहाल स्थिति ये है कि रोडवेज , ऑटो , सरकारी दफ्तर , प्राइवेट ऑफिस , शिक्षण संस्थान और अन्य स्थानों पर आने वाले अधिकांश  नागरिक मास्क नहीं लगा रहें है । जरूरी है कि मास्क लगाना जिम्मेवारी समझें ।