हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि सडक़ तंत्र की मजबूती विकास का द्योतक है। ऐसे में सडक़ तंत्र को मजबूत रखते हुए विकास का स्वरूप बेहतर ढंग से तैयार किया जाए। सहकारिता मंत्री मंगलवार को लोक निर्माण रेस्ट हाउस में रेवाड़ी जिला की सडक़ों के सुधारीकरण व नवीनीकरण कार्य की समीक्षा सम्बंधित अधिकारियों के साथ कर रहे थे।
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सडक़ मरम्मत में सामग्री की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि सडक़ें जल्द क्षतिग्रस्त न हों। डा. बनवारी लाल ने कहा कि जिला की शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों का सुधारीकरण प्रभावी रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में सम्बंधित विभाग अपने अधीन सडक़ों के सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान रखें ताकि लोगों को किसी प्रकार भी असुविधा न हों।