Home राष्ट्रीय सुविधा: त्यौहारों एवं रामदेवरा मेले में जाने वाले रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी

सुविधा: त्यौहारों एवं रामदेवरा मेले में जाने वाले रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी

72
0

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूजा/ आगामी त्यौहारों एवं रामदेवरा मेले के अवसर पर जैसलमेर-कोठगोदाम-जैसलमेर एवं साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवाओं का ओसियां स्टेशन पर दिनांक 01.08.22 से 30.10.22 तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार:-

1.गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.08.22 से 30.10.22 तक ओसियां स्टेशन पर 06.26 बजे आगमन एवं 06.28 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.08.22 से 30.10.22 तक ओसियां स्टेशन पर 18.00 बजे आगमन एवं 18.02 बजे प्रस्थान करेगी।

 

2.गाड़ी संख्या 14804, साबरमती-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.08.22 से 30.10.22 तक ओसियां स्टेशन पर 08.08 बजे आगमन एवं 08.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14803, जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.08.22 से 30.10.22 तक ओसियां स्टेशन पर 19.36 बजे आगमन एवं 19.38 बजे प्रस्थान करेगी।