Home राष्ट्रीय झज्जर में भी कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, किसानो ने डी सी...

झज्जर में भी कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, किसानो ने डी सी को सौंपा ज्ञापन

72
0

झज्जर में भी कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, किसानो ने डी सी को सौंपा ज्ञापन

करनाल में हुए प्रदर्शन के बाद आज झज्जर स्थित लघु सचिवालय में बुधवार को तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। बाद में किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन डीसी को सौंपा। भारतीय किसान संघ के बैनर के साथ किए गए इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रधान सतीश छिक्कारा ने किया। धरना-प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसल का एमएसपी कानून बनाने व किसानों की आय दोगुणा करने के लिए किसान हित में सरकार द्वारा फैसले लिए जाने को लेकर थी।

धरना-प्रदर्शन करने से पूर्व सभी किसान जिला मुख्यालय पर स्थित लघु सचिवालय में एकत्रित हुए। बाद में प्रधान सतीश छिक्कारा के नेतृत्व में ही इन किसानों ने यहां लघु सचिवालय परिसर  में धरना दिया और प्रदर्शन किया। बाद में डीसी को भी ज्ञापन सौँपा गया। धरना-प्रदर्शन करने व ज्ञापन सौंपने के बाद संगठन के प्रधान सतीश छिक्कारा ने किसानों की मांगों को उठाते हुए कहा कि उनके संगठन की मुख्य मांग किसानों की फसल लागत पर लाभकारी मूल्य दिए जाने का कानून सरकार बनाए और जो भी उस लाभकारी मूल्य से नीचे किसान की फसल को खरीदे उसके खिलाफ सजा का प्रावधान हो।

देश का किसान समृद्ध हो और उसकी आय दुगुनी हो। मुज्जफरनगर में किसानों की महापंचायत को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सतीश छिक्कारा ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांग मान लेनी चाहिए और किसान हित में तीनों कृषि कानून रद्द कर देने चाहिए।