Home रेवाड़ी कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी पर युवती का आरोप , मसानी ने बताया...

कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी पर युवती का आरोप , मसानी ने बताया षड्यंत्र

69
0

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि महाबीर मसानी ने शहर के अभय सिंह चौक से उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और उसके साथ छेड़छाड़ की. युवती ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उसे जातिसूचक शब्द कहकर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

 

युवती की शिकायत पर थाना शहर में एससीएसटी एक्ट, धारा 354, 365 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. डीएसपी मोहम्मद जमाल ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जाँच की जा रही है. जाँच के बाद ही वो आगे कुछ बता पायेंगे.

देखे विडियो :

आपको बता दें कि महाबीर मसानी कांग्रेसी नेता है. जिन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर कैमरे के सामने तो कुछ नहीं बताया लेकिन ये जरुर कहा है कि एक षड्यंत्र के तहत उसपर आरोप लगाया गया है. पुलिस जाँच में सच्चाई सामने आ जायेगी.

ये भी पढ़े : अग्निपथ योजना के तहत सेना की खुली भर्ती 11 से 25 नवंबर तक भिवानी में https://rewariupdate.com/?p=22154