Home रेवाड़ी विश्व मलेरिया दिवस पर हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन

विश्व मलेरिया दिवस पर हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन

77
0

विद्यालय के प्राचार्य दुष्यंत ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए हुए कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत हमें भी अपने आप को हर प्रकार की बिमारियों व रोगों से आजाद रहना है। उन्होंने कहा कि मलेरिया मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से फैलता है। एनाफ्लीज रुके हुए साफ पानी में प्रजनन करता है। मलेरिया के रोगी को तेज ठंड व कंपकंपी के साथ एक दो या तीन दिन के अंतराल पर तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द रहता है। बहुत अधिक पसीने के साथ बुखार उतर जाता है।

उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए घर और आसपास साफ पानी जमा न होने दें। कूलर व पानी की टंकी सप्ताह में एक बार खाली करके उसे सुखा कर प्रयोग करें। शरीर के अधिकांश भाग को ढकने वाले कपड़े पहनें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। दिन छिपने के साथ खिडक़ी और दरवाजे बंद रखें। बुखार आने पर खून की जांच कराएं।
 

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग।

आजादी अमृत महोत्सव के तहत आज राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में प्राचार्य दुर्गादास की अध्यक्षता में मलेरिया दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मलेरिया से बचाव बारे जागरूकता विषय को दर्शाया गया।