दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक कार ने बाइक सवार दो कंपनी कर्मचारियों को टक्कर मार दी। हादसे में कंपनी के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। कसौला थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं फरार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अजरका निवासी पवन और उसका दोस्त दीपक दोनों बावल की TDR कंपनी में काम करते हैं। शुक्रवार की रात वह ड्यूटी करके वापस अपने गांव अजरका लौट रहे थे। इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक पर एक सफेद रंग की कार ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पवन और दीपक दोनों सड़क पर गिर गए।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पवन और दीपक दोनों को घायल अवस्था में बावल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस की टीम भी अस्पताल में पहुंची। पुलिस ने पवन की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।