उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2020-21 (दूसरा चरण) के कलैक्टर रेट जिला रेवाड़ी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। यदि किसी को कोई आपत्ती/सुझाव हो तो 27 अक्टूबर तक तक ई-मेल आईडी [email protected] पर या लघु सचिवालय के कमरा नंबर 114 में दावे व आपत्ति दे सकते है। बिना किसी साक्ष्य/ सबूत के कोई भी आपत्ति /सुझाव मान्य नहीं होगा।