Home रेवाड़ी कॉक्लियर इम्प्लांट मशीन: अश्विनी सक्सेना अस्पताल में हुई रेवाड़ी की पहली कॉक्लियर...

कॉक्लियर इम्प्लांट मशीन: अश्विनी सक्सेना अस्पताल में हुई रेवाड़ी की पहली कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी

84
0

कॉक्लियर इम्प्लांट एक सुनने की मशीन है जिसके एक भाग ऑपरेशन के द्वारा आंतरिक हिस्से में लगाया जाता है और दूसरा भाग स्पीच प्रोसेसर कान के पीछे लगाया जाता है। कॉक्लियर इम्प्लांट उन बच्चों के लिए उपयोगी है जो जन्म से सुनने में असमर्थ होते हैं या बहुत ही कम सुनते हैं और जिनको आम सुनने की मशीन से भी कोई फयदा नहीं मिलता है।

कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी बहुत ही जटिल सर्जरी है जो भारत के कुछ बड़े शहर में ही की जाती है। ऑपरेशन में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगता है और इम्प्लांट 6-7 लाख का होता है। रेवाड़ी का पहला इम्प्लांट अश्विनी सक्सेना अस्पताल में हुआ था जिसका स्विच 21 सितंबर को हुआ है।

dc

स्विच ऑन के साथ साथ एक कॉक्लियर इम्प्लांट जागरुकता समारोह का योजना भी किया गया, जिसमे वो बच्चे भी आए जिनको सुनायी नहीं देता था पर अभी तक उनका इम्प्लांट नहीं हुआ है। और वो बच्चे भी आए जिनका इम्प्लांट हो चुका है और उन्हें अपनी सारी कहानी सुनायी, के कैसे उन पता चला फिर कैसे उन्हे फंडिंग मिली और कैसे उन्होन सर्जरी कराई ।

शहर के डीसी अशोक कुमार गर्ग ने स्विच ऑन के दौरान पधारकर बच्चे का पहले भाव अपनी आंखों से देखा, जैसे ही उसके कानो में आवाज आई तो वो मस्कुराके अपनी मां के ओर पलटा। अरविंद यादव हरको बैंक के चेयरमैन ने हॉस्पिटल के सारे डॉक्टर्स और स्टाफ का प्रोत्साहन किया और अपने तरीके से हर प्रकार की मदद का वादा किया।

ashvani hospital

कैबिनेट मंत्री एससीबीसी सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने सभी बहरे बच्चों और उनके परिवार को जागरुक किया के उनकी स्थिति का हल अब रेवाड़ी में ही  है और आश्वासन दिया की सरकार से भी इन बच्चों को मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में शहर के सभी समाज के गणमान्य व्यक्ति भी पहूँचे। लायंस क्लब से अनिल भार्गव, ओपी गुप्ता , बीएमजी ग्रुप के रवि गुप्ता, आईएमए अध्यक्ष डॉ राम बाबू यादव, PEB से कपिल गोयल, रमेश मित्तल, राजीव भट्टे वाले, योग सेवा समिति से किरपाल सिंह, छाबरा, ऊर्जा पार्क एसोसिएशन से बनवारी लाल, आचार्य सुखदेव सभी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और रेवाड़ी शहर के पहले इस तरह के ऑपरेशन होने पर बहुत बधाई दी।