सहकारिता मंत्री ने माजरा क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों सहित एम्स संघर्ष समिति का धन्यवाद व्यक्त किया है जिन्होंने सक्रियता बनाए रखते हुए इस मेगा प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का भी आभार व्यक्त करते हुए बावल विधानसभा क्षेत्र की जनता को इस पुनीत अभियान में सहभागी बनाने के लिए आभार जताया।
उन्होंने बताया कि एम्स प्रोजेक्ट को लेकर सरकार की मंशा शुरू से ही एकदम स्पष्ट रही है तथा एम्स के लिए जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होने से जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत होने से जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी वहीं आमजन को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।