Home रेवाड़ी CNG Price Hiked: सीएनजी के बढ़ते दाम के कारण बचत हुई आधी...

CNG Price Hiked: सीएनजी के बढ़ते दाम के कारण बचत हुई आधी से भी कम

75
0

CNG Price Hiked: दिल्ली एनसीआर में रात 12 बजे से सीएनजी के दाम तीन रूपए बढ़ा दिए गए है. वहीँ अगर रेवाड़ी की बात करें तो पहले सीएनजी के दाम 86.7 रूपए प्रति किलो थे और अब ये बढ़कर 89.7 रूपए प्रति किलो हो गए है।

बढ़ते सीएनजी के दाम से जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. सीएनजी ऑटो चलाने वाले लोगों ने कहा कि जिस तेजी से रेट बढ़ रहे है. उस हिसाब से तो आने वाले दिनों में उन्हें ऑटो बेचना पड़ेगा और वो बेरोजगार हो जायेंगे. ऑटों चालकों ने कहा कि बढ़ते दामों के कारण कमाई आधी से भी कम रह गई है.

CNG PETROL PUMP

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए उन्होंने सीएनजी ऑटो लिया था. लेकिन अब तो सीएनजी के रेट भी डीजल के आस-पास पहुँच गए है. इसलिए उन्होंने मोदी सरकार से महंगाई पर कंट्रोल करने की मांग भी की है.