डीसी यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अमन वालिया ने राजकीय उच्च विद्यालय टांकड़ी, सांझरपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, नरसिंहपुर गढ़ी व आसरा का माजरा सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में विद्यार्थियों से मिलते हुए यहां पर उपलब्ध सुविधाओं एवं उनकी पढ़ाई के बारे में जाना। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा विकास की धूरी है इसलिए मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करने का आह्वान करते हुए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए भी उत्साहित किया।
विद्यालयों में व्यवस्थाओं की की जांच
सीएमजीजीए अमन वालिया ने विद्यालयों में पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं की पूर्ण रूप से जांच करते हुए हाजिरी रजिस्टर व मूवमेंट रजिस्टर की जांच कर अध्यापकों की एंट्री को चैक किया। उन्होंने अध्यापकों को डायरी मेंटने करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षाओं में रोशनी, खिड़कियों व लाईट सहित अन्य संबंधित सुविधाएं प्रर्याप्त रूप से मेंटेन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से विद्यालयों में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के बारे में पूछताछ की तथा जिन स्कूलों में स्पोर्ट्स एक्टिविटी कम हो रही है उन संबंधित स्कूल के पीटीआई को बच्चों को स्पोर्ट्स एक्टिविटी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों को प्रैक्टिकल अच्छे से कराएं और लैब में उन्हें प्रत्येक वस्तु के बारे में बारिकी से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी में अच्छी पुस्तकें उपलब्ध करवाएं ताकि उनका पढ़ाई के साथ सामान्य ज्ञान का स्तर भी बढ़ सकें।
बिना अवकश पत्र के अध्यापक न छोड़े स्कूल
सीमएमजीजीए ने कहा कि विद्यालय समय के दौरान यदि कोई भी शिक्षक किसी आवश्यक कार्य से छुट्टी पर जाता है तो वह मुखिया को अपना अवकाश पत्र देकर जाएं। यदि बिना अवकाश पत्र के कोई अध्यापक स्कूल से नदारद मिलेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।