Home हरियाणा खाद संकट पर मुख्यमंत्री की बैठक , राज्य की सीमा पर नाके...

खाद संकट पर मुख्यमंत्री की बैठक , राज्य की सीमा पर नाके लगा खाद तस्करी रोकने के निर्देश

57
0

खाद संकट पर मुख्यमंत्री की बैठक , राज्य की सीमा पर नाके लगा खाद तस्करी रोकने के निर्देश

डीएपी खाद पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में उच्च स्तरीय बैठक में की समीक्षा ,

बैठक में कृषि विभाग , पुलिस विभाग व अन्य आला अधिकारी हुए शामिल

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आदेश

सभी सीपी /जिला एसपी अपने डीसी की सलाह से डीएपी और अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी और तस्करी को रोकने के लिए तुरंत उड़न दस्ते का गठन करें ,

खाद की तस्करी को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर तुरंत नाके स्थापित किए जायेंगे,

पिछले साल से 11 हजार मिट्रिक टन अधिक डीएपी बाजार में उपलब्ध,

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्री मनसुख मांडविया से फोन पर बातचीत कर 6 अतिरिक्त रैक बढ़ाने पर ली सहमति ,

प्रदेश के लिए 24 रैक उपलब्ध हैं 5 रैक और आएंगे ,6 अतिरिक्त रैक पर सहमति के बाद अनुसार 31 अकटुबर तक 11 रैक और उपलब्ध होंगे

किसान धर्य रखे डीएपी की कोई कमी नही रहने दी जाएगी – मुख्यमंत्री