Home शिक्षा शिक्षक दिवस : IGU पहुँचे CM, अपने स्कूल टीचर से फोन पर...

शिक्षक दिवस : IGU पहुँचे CM, अपने स्कूल टीचर से फोन पर की बातचीत

60
0

शिक्षक दिवस : IGU पहुँचे CM, अपने स्कूल टीचर से फोन पर की बातचीत

मुख्यमंत्री महोहर लाल आज रेवाड़ी के इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय पहुँचे , जहाँ उन्होंने 47 करोड़ की लगात से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्याश किया. साथ ही आज शिक्षक दिवस के मौके पर जीवन में शिक्षक का महत्व बताया, मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शिक्षक दिवस से लेकर 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के तक शिक्षक दिवस शिक्षक पर्व के रूप में मनाया जायेगा . वहीँ आज शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने स्कूल टीचर से भी फोन पर बातचीत की .

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेरोजगारी की वजह बताते हुए कहा कि युवाओं के पास एमए बीए की डिग्री है लेकिन उन्हें आता कुछ नहीं है. किसी भी तरह का कोशल ना होने के कारण युवा बेरोजगार घूम रहा है. जिसे देखते हुए उनकी सरकार ने स्कील डेवलेपमेंट के कोर्स शुरू किये है

आपको बता दें कि इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय वर्ष 2013 में बना था. जिसमें काफी काम होने की जरूरत है. विश्वविद्यालय में आजतक खेल स्टेडियम तक नहीं बना था. लेकिन आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आउटडोर और इंडोर दोनों स्टेडियम का शिलान्याश किया है. साथ ही महिला छात्रावास , पुस्तकालय और आवासीय परिसर के विस्तार का शिलानायाश किया है.