Home पुलिस Illegal parking: रेवाड़ी मे अवैध पार्किंग स्टैंड पर सीएम फ्लाइंग की रेड,...

Illegal parking: रेवाड़ी मे अवैध पार्किंग स्टैंड पर सीएम फ्लाइंग की रेड, HSIIDC की जमीन पर चलाई जा रही थी पार्किंग

91
0
Illegal parking

Illegal parking: दिल्ली –जयपुर हाइवे पर बावल औद्योगिक क्षेत्र के बनीपुर चौक स्थित बस स्टैंड के सामने पटेल पार्किंग बनाकर लोगों से पैसे वसूल किये जा रहे थे। सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि एचएसआईआईडीसी (HSIIDC) की जमीन पर बिना अनुमति के पार्किंग चलाई जा रही है।

पार्किंग कि एवज में लोगों से पैसे भी वसूल किये जा रहे है। जिस शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने संबन्धित विभाग के अधिकारी, स्थानीय पुलिस को साथ लेकर पार्किंग स्टैंड पर रेड की। रेड के दौरान विनोद नाम का एक युवक मौके पर मिला और पार्किंग स्टैंड (Illegal parking) में करीबन 150 दोपहिया वाहन खड़े हुये थे। युवक से पार्किंग चलाने का लाइसेन्स मांगा गया तो वो कोई दस्तावेज़ पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा है।

फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। साथ ही सवाल ये कि किसके आशीर्वाद से इतने दिनों से सरकारी जमीन पर बिना किसी अनुमति के पेड पार्किंग (Illegal parking) चलाई जा रही थी और संबन्धित अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की।