हरियाणा: मुख्यमंत्री (CM) ने करनाल प्रवास के दौरान सोमवार सुबह अंसल सिटी पहुंचकर हाउसिंग बोर्ड द्वारा इकॉनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) के लिए बनाए गए मकानों का औचक निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री (CM) ने अधिकारियों को इन मकानों की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि सरकार की पॉलिसी के अनुसार हाउसिंग सोसाइटी में इकॉनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) के लिए मकान बनाने का प्रावधान है, जिसके तहत करनाल शहर में अंसल सिटी, अल्फा सिटी, सीएचडी सिटी तथा नरसी विलेज में मकान बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह मकान सरकार की प्रॉपर्टी है, इसे खराब न होने दें, इससे जनता का नुकसान होता है। मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि मरम्मत के बाद सरकार द्वारा इन मकानों की ई-ऑक्शन की जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री (CM) ने अंसल सिटी वासियों की समस्याओं को भी सुना।