जन सेवा को समर्पित हो पूर्ण पारदर्शिता व सुशासन की सोच से आगे बढ़ रही हरियाणा सरकार ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सकारात्मक कदम बढ़ाते हुए विकास का एक नया अध्याय हरियाणा दिवस पर आरंभ किया है। ग्राम पंचायतों के विकास में संरक्षक की भूमिका में प्रथम श्रेणी के राजपत्रित अधिकारियों को शामिल करते हुए सरकार ने हरियाणा ग्राम पंचायत संरक्षक योजना-2021 आरंभ की है। वहीं हरियाणा दिवस पर पुरानी कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन जारी करने, पुलिसकर्मियों के लिए द्विवार्षिक चिकित्सा जांच, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और सिटी मजिस्ट्रेट संपत्ति के हस्तांतरण आदि पंजीकरण के लिए उप-पंजीयक और संयुक्त उप-पंजीयक के रूप में नामित करने आदि योजनाओं को क्रियांवयन शुरू करने की सार्थक पहल की है। रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में डीसी यशेंद्र सिंह ने जिला के विभागाध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री का संबोधन सुना और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा दिवस के अवसर पर चण्डीगढ़ से विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की।
डीसी यशेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के संबोधन के उपरांत हरियाणा ग्राम पंचायत संरक्षक योजना-2021 को लेकर अधिकारियों को कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के अंतर्गत तीव्र व समग्र विकास का तंत्र बनाने के उद्देश्य के लिए यह योजना आरंभ की गई है। इसमें प्रथम श्रेणी अधिकारियों को ग्राम पंचायत के संरक्षक की भूमिका प्रदान की जाएगी। प्रत्येक संरक्षक अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त उसे सौंपी गई ग्राम पंचायत का दौरा करेगा और संबंधित ब्लॉक एवं विकास अधिकारी को सूचित करके तीन महीने में कम से कम एक बार ग्रामीणों से विचार-विमर्श करेगा।
उन्होंने कहा कि संरक्षक अधिकारी पंचायत के सामाजिक-आर्थिक विकास के सुझावों पर एक रिपोर्ट तैयार करेगा और योजना के शुरू होने के एक महीने के भीतर उस रिपोर्ट को सरकार के पोर्टल www.intrahrygov.in पर डालेगा। इसके अतिरिक्त उपमंडल अधिकारी (ना.) व नगराधीश को संपत्ति के हस्तांतरण आदि पंजीकरण के लिए उप-पंजीयक और संयुक्त उप-पंजीयक के रूप में नामित किया है। जबकि तहसीलदार और नायब-तहसीलदार भी संयुक्त उप-पंजीयक बने रहेंगे।
डीसी सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत रेवाड़ी जिला की सभी पंचायतों में स्थित घरों में पीने के पानी की आपूर्ति नल से जल के साथ हो रही है। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जिला के ग्रामीण क्षेत्र में नल से जल की आपूर्ति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से सहयोगी रहे हैं। डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सरकार की ओर से लागू की गई योजनाओं का क्रियांवयन करने में विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन प्रभावी रूप से करें।