Home रेवाड़ी 21 से जिला में आरंभ होगा स्वच्छता बालक-बालिका स्पर्धा अभियान : डीसी

21 से जिला में आरंभ होगा स्वच्छता बालक-बालिका स्पर्धा अभियान : डीसी

89
0

 डीसी ने कहा कि सप्ताह भर चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी 6 साल तक के बच्चों को कवर किया जाएगा जिसमें उनके वजन सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए पोर्टल पर अपडेट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को जिला व खण्ड स्तर पर इस राष्ट्रव्यापी स्पर्धा अभियान का शुभारंभ किया जाएगा तथा शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक पाठशाला, पंचायत घर, पीएचसी व सीएससी पर वजन व कद की माप का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों, प्ले स्कूल इत्यादि में भी कद व वजन का माप किया जाएगा तथा आईसीडीएस क्षेत्र में 6 साल तक के बच्चों का शत-प्रतिशत वजन व कद का माप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोषण ट्रैकर पर प्रतिदिन का डाटा अपलोड भी किया जाएगा।
 

स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा पोषण ट्रैकर पोर्टल पर इस प्रकार से करें रजिस्ट्रेशन
 

इस राष्ट्रव्यापी स्पर्धा अभियान में भागीदारी के लिए वेबसाइट  https://www.poshantracker.in/  पर जाकर क्लिक ऑन पेरेंटस/गारजियन उपरांत मोबाईल नंबर दर्ज करें इसके उपरांत मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें। इसके बाद एमपिन सेट करें। इसके उपरांत अभिभावक द्वारा विवरण भरकर सबमिट करें। उन्होंने बताया कि एक अभिभावक एक मोबाईल नंबर से 5 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
 

उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 9873277307 पर प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक या  [email protected]   पर जानकारी ली जा सकती है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि 21 से 27 मार्च तक होने वाली स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा में केवल पंजीकृत बालक-बालिका ही भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम के तहत 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार, कुपोषित बच्चों की तुलना में स्वस्थ बच्चों पर अधिक ध्यान, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित मुद्दों के साथ बड़े पैमाने पर समुदाय का भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पोषण, स्वास्थ्य और कल्याण के मुद्दों के लिए समुदाय को संगठित और संवेदनशील बनाने के साथ ही स्वस्थ बनाने के लिए माता – पिता और बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करेंगे।