Home पुलिस धारूहेड़ा में महिला से ATM कार्ड बदलकर किया खाता साफ

धारूहेड़ा में महिला से ATM कार्ड बदलकर किया खाता साफ

73
0

धारूहेड़ा में महिला से ATM कार्ड बदलकर किया खाता साफ

औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में एक महिला के साथ ATM कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों ने कुछ देर ATM बूथ पर महिला को बातों में उलझाए रखा। फिर मौका पाकर उसका कार्ड बदलकर खाता ही साफ कर दिया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर 3 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बहरोड़ के गांव खौर बसई निवासी अंजू पत्नी सन्नी अपने मायके आई थी। पैसों की जरूरत पड़ने पर वह एक्सिस बैंक के पास बने ATM बूथ पर पैसे निकालने गई। वहां पहले से ही 3 लड़के खड़े हुए थे। अंजू ने अपना कार्ड लगाकर पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले। उसके बाद पास में खड़े एक युवक ने अंजू को मदद करने की बात कही।

फिर उसने अंजू को बातों में उलझा लिया और उसका ATM कार्ड चेंज करके किसी और का ATM कार्ड ‌थमा दिया। अंजू शातिर ठग की बातों में आकर उस कार्ड को बार-बार ATM मशीन में डालकर पैसे निकालने की कोशिश करती रही, लेकिन पैसे नहीं निकले। बाद में अंजू वापस लौट गई और फिर तीनों शातिर लड़कों ने उसके खाते से 26 हजार 255 रुपए की नकदी साफ कर दी।

अंजू के पास खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया तो वह हैरान रह गई। वह वापस ATM बूथ पर पहुंची। उसने अपने कार्ड को चैक किया तो वह किसी और का निकला। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। अंजू ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज करके ATM बूथ पर लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है।