Home शिक्षा एक जुलाई से सैनिक स्कूल के नए भवन में लगे कक्षाएं,डीसी ने...

एक जुलाई से सैनिक स्कूल के नए भवन में लगे कक्षाएं,डीसी ने दिए निर्देश

61
0

एक जुलाई से सैनिक स्कूल के नए भवन में लगे कक्षाएं,डीसी ने दिए निर्देश

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को रेवाड़ी के गांव पाली-गोठड़ा में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सैनिक स्कूल निर्माण कार्य में तेजी लाने और जो भी कार्य बचे हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी एक जुलाई से सैनिक स्कूल के नए भवन में विद्यार्थियों की कक्षाएं लगानी सुनिश्चित की जाए ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न आए।

 

डीसी ने कहा कि संबंधित अधिकारी सैनिक भवन के निर्माण से संबंधित जो भी कार्य लंबित हैं उन्हें समय रहते पूरा कराना सुनिश्ति करें ताकि एक जुलाई से हर हाल में विद्यार्थियों की कक्षाएं सैनिक स्कूल के नए भवन में लग सकें। उन्होंने नए सैनिक स्कूल के लेआउट का भी अवलोकन किया। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माण का जो भी कार्य शेष है उसे जल्द से जल्द पूरा करवाएं।

एक जुलाई से सैनिक स्कूल के नए भवन में लगे कक्षाएं,डीसी ने दिए निर्देश

 

उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सैनिक स्कूल के भवन में बिजली से संबंधित जो भी कार्य पेंडिंग हैं उन्हें समय रहते पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सैनिक स्कूल में पानी व सीवरेज उपलब्ध करवाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को तेजी से कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए।