Home रेवाड़ी रेवाड़ी: प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नगर परिषद...

रेवाड़ी: प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नगर परिषद ने शुरू की हेल्प डेस्क सुविधा

95
0

डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए अलर्ट मोड में काम कर रहा है। इसी कड़ी में नगर परिषद में आमजन की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क सुविधा चालू की गई है, जिस पर प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए निशुल्क ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा प्रदान की गई है।

वहीं दूसरी ओर रेवाड़ी नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि नगर परिषद द्वारा रेवाड़ी शहर के लोगों को निशुल्क हेल्प डेस्क की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नगर परिषद की इस निशुल्क सेवा का लाभ उठाएं और कॉमन सर्विस सेंटर की बजाए नगर परिषद हेल्प डेस्क पर प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए निशुल्क आवेदन करें।