जांच अधिकारी एएसआई देवेन्द्र ने बताया कि सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि महेश सैनी अवैध हथियार लेकर पैदल नारनौल फाटक की तरफ जा रहा है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सीआईए टीम ने महेश सैनी की गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया और नारनौल फाटक के पास ही बेरली टी-पॉइंट पर नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में एक युवक पैदल आता दिखाई दिया।
पुलिस को देख युवक पीछे मुड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता सती कॉलोनी निवासी महेश सैनी बताया। उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसमें एक जिंदा कारतूस भी मिला।
पुलिस ने रामपुरा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके मामले में आरोपी सती कॉलोनी निवासी महेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से हथियार उपलब्ध करवाने वाले के बारे में पूछताछ की जाएगी।
आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने, अपहरण करने व आर्म्स एक्ट के काफी मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर आया हुआ था। उसने चिरंजीलाल कॉलोनी में अपना मकान बनाया हुआ है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने चिरंजीलाल कॉलोनी में बने इसके मकान से 25 लोगों को हुड़दंग करते हुए पकड़ा था। यह सभी मकान में शराब पार्टी कर रहे थे। साथ ही अश्लील गाने बजाकर डांस भी कर रहे थे।