Home पुलिस पिकअप चालक से 27 हजार रुपए छिनने के मामले मे 2 आरोपियो...

पिकअप चालक से 27 हजार रुपए छिनने के मामले मे 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार

70
0

पिकअप चालक से 27 हजार रुपए छिनने के मामले मे 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार

सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने पिकअप गाड़ी के चालक से कट्टा व चाकू दिखाकर 27000/- हजार रुपए छिनकर चालक को बंधक बनाकर ले जाने पर कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान दिल्ली के अमर कालोनी नागंलोई निवासी संदिप उर्फ सन्नाटा तथा रणजीत सिंह के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता प्रकाश शर्मा निवासी रणधीरगढ जिला भरतपुर राजस्थान ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया कि मै मंशा कोल्ड ड्रिंक्स एजन्सी विकास नगर महश्वरी पर धर्मबीर पुत्र बोदाराम निवासी मिलकपुर की पिकअप गाडी आर.जे.40 जी.ए. 0396 पर ड्राईवर लगा हुआ हुँ और कोल्ड ड्रिंक्स भरकर सप्लाई निखरी व रालियावास होटलो पर सप्लाई देकर गाँव निगानियावास से वापिस धारूहेड़ा की तरफ आ रहा था समय करीब 3 PM पर जैसे मैं सर्विस रोड NH-8 पहुंचा तो गड्ढा  होने के कारण गाड़ी धीमी थी।

तब गाड़ी से दो आदमी निकलकर मेरी गाड़ी के पास आये तो एक  आदमी ड्राईवर साईड व दूसरा दूसरी साईड आया जो मेरी तरफ आये आदमी ने गाड़ी का दरवाजा खोला और अपने हाथ मे लिया हुआ कट्टा दिखाकर मुझे अन्दर की तरफ धकेलकर खुद ड्राईवर सीट पर बैठ गया दूसरी तरफ दूसरा आदमी दूसरी तरफ सिट पर बैठ गया तथा साईड मे बैठे सागर पुत्र भोला निवासी विकास नगर धारूहेड़ा को अन्दर की तरफ धक्का मारकर अपने हाथ मे लिया चाकु दिखाकर गाड़ी के दोनो तरफ के सीसे बन्द कर लिये और ड्राईवर सीट पर बैठे आदमी ने कट्टा दिखाकर दूसरे आदमी ने चाकु दिखाकर कहा की जितना भी कैश है वो निकालकर दे दो वरना जान से मार दुंगा। तब मैने अपनी जेब से करीब 27,000/- हजार रूपए निकालकर दे दिए। उसके बाद वो हमे बन्धक बनाकर एन.एच. 71 होते हुए झज्जर रोड सिलानी के पास हमे छोड़कर दूसरी गाड़ी मे बैठकर भाग गये। तब पुलिस ने सुचना मिलने पर शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी।

पुलिस ने जांच मे आरोपियो का पता लगाकर बृहस्पतिवार को कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दो आरोपियो सन्दीप उर्फ सन्नाटा निवासी गली न. 9, अमर कालोनी नागंलोई दिल्ली तथा रणजीत सिंह निवासी पिनजोही जिला हरा हाल निवासी नागंलोई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो से वारदात मे प्रयोग किया एक देशी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस, एक चाकू व छिने गए रुपयो मे से 2370 रुपए बरामद किए है। आरोपी सन्दिप उर्फ सन्नाटा के खिलाफ काफी मुकद्मे दर्ज है। दोनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।