Home पुलिस सीआईए धारूहेड़ा व थाना रोहड़ाई पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के...

सीआईए धारूहेड़ा व थाना रोहड़ाई पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही की

69
0

सीआईए धारूहेड़ा व थाना रोहड़ाई पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही की

सीआईए धारूहेड़ा व थाना रोहड़ाई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 1225 बोतल व 2 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि गाँव गुरावड़ा में आनन्द उर्फ भोण्ड गाँव गुरावड़ा अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। उसने अपने गाँव में स्थित मकान के साथ बने बाथरुम में अवैध शराब भर रखी है। मिली सुचना के आधार पर सीआईए धारूहेड़ा व थाना रोहड़ाई पुलिस संयुक्त रेडिंग टीम तैयार करके गाँव गुरावड़ा में आनंद उर्फ भोंड के मकान पर पहुंची।

जहां मकान के साथ लगते बाथरूम के पास एक शक्ख अपने हाथ में बोतल व पव्वा शराब लिए हुए दिखाई दिया। वह पुलिस पार्टी को देखकर बोतल व पव्वा को वहीँ फैककर मकान के सामने गली में अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने बाथरूम की तलाशी लेने पर कुल 1225 बोतल व 2 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने कुल 1225 बोतल व 2 पव्वे अवैध शराब बरामद करके आरोपी आनन्द उर्फ भोण्ड पुत्र अशोक कुमार गाँव गुरावड़ा जिला रेवाड़ी के खिलाफ थाना रोहड़ाई में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।