Home शिक्षा भारती विद्या मंदिर सी. सै.स्कूल किशनगढ़ में क्रिसमस–डे बड़ी धूमधाम से मनाया...

भारती विद्या मंदिर सी. सै.स्कूल किशनगढ़ में क्रिसमस–डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया

75
0

भारती विद्या मंदिर सी. सै.स्कूल किशनगढ़ में क्रिसमस–डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया

भारती विद्या मंदिर सी. सै.स्कूल किशनगढ़ ,रेवाड़ी में शनिवार को क्रिसमस–डे  का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्रिसमस ट्री  सजाओ और फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया.

 

प्रधानाचार्य  नीलम यादव ने कहा कि हमारे ये नन्हें-मुन्हें बच्चे आत्मविश्वास एवम् सकारात्मक सोच के साथ भिन्न- भिन्न क्रियाकलापों में भाग लिया है. बच्चों की छिपी प्रतिभा निखर कर बाहर आती है.स्कूल के चेयरमैन हंसराज यादव और प्रधानाचार्य नीलम यादव और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ ने बच्चों को मिठाई आदि का वितरण कर क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं दी.