जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई को कसौला क्षेत्र के गांव की 18 वर्षीय छात्रा का शव नहर में पड़ा हुआ मिला था। परिजनों ने आशंका जताया थी कि पैर फिसलने के कारण छात्रा की मौत हुई होगी। जिनके बयान के आधार पर पुलिस ने सामान्य कार्यवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन अब 20 दिन बाद छात्रा का लिखा गया सुसाइड नोट परिजनों के हाथ लगा है।
छात्रा ने बैड के गद्दे के नीचे ये नोट रखा हुआ था। जिस सुसाइड नोट में मौत के पीछे की वजह छात्रा ने बताई है। जिसमे लिखा गया है कि बलवान नाम का व्यक्ति उसे आते जाते छेड़ता था और दोस्ती करने का दबाव बनाता था। कई बार तो चाकू दिखाकर धमकी देकर दबाव बनाता था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है ।