Home हरियाणा चिराग योजना: अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मिलेगी...

चिराग योजना: अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मिलेगी फ्री शिक्षा

71
0
HBSE

हरियाणा सरकार चिराग योजना का लाभ उन्ही विद्यार्थियों को देगी जो विद्यार्थी पिछली कक्षा में सरकारी स्कूल में था. इसके अलावा इस योजना का लाभ दूसरी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मिलेगा.ये विद्यार्थी अपनी पसंद के स्कूल में एडमिशन ले सकते है. राज्य में 381 स्कूलों ने समान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान (चिराग) योजना के तहत स्टूडेंट्स को एडमिशन देने की सहमति दी है, जिसका कक्षावार रिक्त सीटों का ब्यौरा पोर्टल पर उपलब्ध है. एडमिशन को लेकर मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को गाइडलाइन जारी की हैं.

 

परिवार पहचान पत्र के आधार पर

चिराग योजना के तहत केवल वही स्टूडेंट्स प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन ले सकेंगे जिनके परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होगी. परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय ही मान्य होगी. संबंधित स्कूल स्टूडेंट को एडमिशन के बाद रसीद भी अवश्य देगा. एडमिशन के लिए विद्यार्थी को पिछले सरकारी स्कूल का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) लेना अनिवार्य है.

 

आवेदन करने वाला विद्यार्थी का उसी खंड में होगा एडमिशन

आवेदन करने वाला विद्यार्थी जिस खंड में पढ़ रहे हैं, उसी खंड के मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इन स्टूडेंट्स के लिए एक से अधिक स्कूलों में आवेदन करने का भी ऑप्शन रहेगा. सभी प्राइवेट स्कूलों को कक्षा अनुसार घोषित खाली सीटों की जानकारी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी. जिन स्कूलों में निर्धारित सीटों से ज्यादा आवेदन प्राप्त होंगे , वहां 11 जुलाई को अभिभावकों की मौजूदगी में ड्रा निकाला जाएगा. इसके बाद 12 से 21 जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी. निर्धारित डेट तक एडमिशन न लेने पर उनकी रिक्त सीटों पर वेटिंग लिस्ट के स्टूडेंट्स के एडमिशन 22 से 27 जुलाई तक किए जाएंगे.