PGI रोहतक में अब बच्चों के दिल के भी ऑपरेशन होंगे। सुविधाए और ज्यादा बढाई जाएगी। यह बात पीजीआई की कुलपति नियुक्त की गई डॉ. अनिता सक्सेना ने ज्वॉइनिंग से पहले कही। वे अचानक पीजीआई का निरीक्षण करने पहुंची थीं। उन्होंने पीजीआई के अधिकारियों के साथ ओपीडी का निरीक्षण किया।
ओपीडी के अलावा कार्डियो, गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी, न्यूरोर्सजरी, कार्डियक एनस्थिसिया समेत कई विभागों के काम करने के तरीके जाने। डॉ. अनिता सक्सेना ने दिल रोग विभाग के आईसीयू का भी दौरा किया। ओपीडी का निरीक्षण करते समय यहां भीड़ को देखकर वे हैरान भी हुईं और चिकित्सकों की तारीफ भी की।
उन्होंने कहा कि पीजीआई अच्छा है, लेकिन कुछ विभागों में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरी ज्वॉइनिंग के बाद पीजीआई में बच्चों के दिल के ऑपरेशन भी शुरू होंगे। बच्चों से संबंधित दूसरी सर्जरी भी शुरू करवाई जाएगी। डॉ. अनिता सक्सेना ने कहा कि वह अभी तो जान पहचान करने ही आई थीं। जिस संस्थान में उन्हें जॉइन करना है, उसके बारे में पहले से ही जान लेना चाहिए।