Home राजनीतिक पंचायती चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री का बयान

पंचायती चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री का बयान

68
0

पंचायती चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री का बयान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि पंचायत चुनाव जल्द ही कराए जाएंगे,अगर चुनाव में देरी होती है तो वह एक कमेटी बनाएंगे जो अधिकारियों के साथ मिलकर पंचायतों के काम कराने में सुझाव देगी. वैसे अभी पंचायत चुनाव का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

 

पंचायत चुनाव के बारे में ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पंचायत चुनाव का मामला अभी कोर्ट में है, उम्मीद है जल्द चुनाव होंगे. अगर चुनाव में देरी होती है तो एक कमेटी बनाने का सुझाव आया है जो अधिकारियों के साथ मिलकर पंचायतों के काम कराने में परामर्श देंगी. पंचायत विभाग के साथ प्री बजट बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पहले ही अंतर जिला काउंसिल बनाकर पंचायतों के अधिकार बढ़ाए हैं.आज उस काउंसिल के काम का भी रिव्यू किया गया. आज बहुत सारे सुझाव बजट के लिए आए हैं.हम हर वर्ग के साथ बजट पर चर्चा कर रहे हैं.

पंचायती चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री का बयान

सीएम ने अपने बयान में कहा की अगर पंचायते चाहे तो अपने इनकम का दायरा बढ़ा सकती है.जैसे की अवैध टावर की जमीन का किराया ,पेट्रोल पंप का किराया,बिल्डिंग बनाकर कमर्शियल उपयोग में ले सकती है. वैसे अभी पंचायत चुनावों का मामला कोर्ट नें विचाराधीन है. पंचायत चुनावों के लिए कोर्ट के इंतजार का फैसला करना पड़ेगा.

https://t.co/qU2N6SfSeB