आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को राधाष्टमी के पावन अवसर पर रेवाड़ी जिला को 97.84 करोड़ रूपए की विकासात्मक योजनाओं की मनोहर सौगात दी। मुख्यमंत्री ने करनाल से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल की मौजूदगी में रेवाड़ी जिला की 3 योजनाओं का उद्घाटन किया व 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी वर्चुअल रूप से जुड़े।
गौरतलब है कि प्रदेश भर में मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से करीब 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की करीब 170 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर प्रदेश की जनता को विकास योजनाएं समर्पित की। रेवाड़ी जिला में 69.88 करोड़ रुपए की लागत से तीन योजनाओं का उद्घाटन व 27.95 करोड़ रुपए की लागत से पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जबकि समारोह में कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व हरियाणा सरकार में वित्तायुक्त एवं एसीएस वरिंद्र सिंह कुंडू की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता डीसी अशोक कुमार गर्ग ने की।
ढांचागत उत्थान के साथ खुलते हैं विकास के द्वार : डा.बनवारी लाल
उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने उपस्थित जनों को राधाष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास का द्वार वहां के आधारभूत ढांचागत उत्थान पर निर्भर करता है, ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंत्योदय उत्थान वर्ष के तहत आजादी के इस अमृत महोत्सव में समान विकास की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं जिसका लाभ प्रदेशवासियों को प्रभावी रूप से मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास परियोजनाएं क्रियांवित करते हुए आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा जिला रेवाड़ी में सरकार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, जल व बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर सरकार का पूरा फोकस है और दक्षिणी हरियाणा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की गति तेजी से जनसेवा के रूप में चल रही है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में जनसेवा को समर्पित होने वाली विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है जिसका लाभ हर आमजनमानस को मिल रहा है।
कोसली विधानसभा में विकास योजनाओं की मिली सौगात : लक्ष्मण
कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने हरियाणा सरकार का विकास योजनाओं को समर्पित करने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि रविवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास योजनाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री के कर कमलों से हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में हरियाणा सरकार कोसली क्षेत्र पर पूरा ध्यान दे रही है और आमजन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार प्रभावी कदम उठा रही है।
इन तीन योजनाओं का हुआ उद्घाटन :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सहकारिता मंत्री की मौजूदगी में रेवाड़ी में राव बिरेंद्र सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी कॉलेज, जैनाबाद में 331.16 लाख रुपए की लागत से निर्मित वर्कशॉप, रघुनाथपुरा में 6602.40 लाख रुपए की लागत से नहर पर आधारित वाटर सप्लाई स्कीम जिसके तहत 25 गांवों व 3 ढाणी में पेयजल आपूर्ति होगी तथा उपमंडल कोसली के गांव भाकली में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित भूमि एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।
इन पांच परियोजनाओं का किया शिलान्यास :
रेवाड़ी जिला के गांव बोहतवास अहीर में 680 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य, गांव जखाला में 492.82 लाख रुपए, गांव लिलौढ़ में 591.36 लाख रुपए, सैक्टर-18 रेवाड़ी में 470.82 लाख रुपए व गांव भांड़ौर में 560.80 लाख रुपए की लागत से डीएचबीवीएन के 33 केवी सब स्टेशन के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा सहकारिता मंत्री की उपस्थिति में किया।