जांचकर्ता ने बताया कि मनेठी निवासी नरेन्द्र पाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि मै और मेरे पिता व ताऊ के बेटे सोनू के साथ खाना खाकर घर से बाहर घूमने के लिए निकले थे। समय करीब लगभग 10 बजे रात का था। 16-10-2022 को दुकान के सामने कुंड बैरियर हमारे घर के पास जगदीश उर्फ जग्गी निवासी मांढण अपने 4 साथियों के साथ घर के सामने मेन रोड पर शराब पी रहे थे और जोर जोर गालियां दे रहे थे।
जब मेरे पिताजी ने उनको यह कहा कि यहां के दुकान के ऊपर मेरे परिवार रहता है। इसलिए आप यहा से जाओ तभी उन्होंने मेरे पापा को और हमको गालियां देना शुरू कर दिया। मेरे पिताजी ने उसको डांटा तो जगदीश उर्फ जग्गी तैस मे आ गया और मेरे पिताजी के साथ मारपीट शुरु कर दी। मैंने और सोनू ने अपने पिताजी को उनसे बचाया और पिताजी को सोनू की मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसकी शिकायत पुलिस चौकी कुण्ड में करने के लिए जा रहा था। घर से थोड़ी दूर पर बीकानेरी रेस्टोरेंट के पास पहुचे ही थे कि जगदीश उर्फ जग्गी और उसके साथियों ने जान से मारने की मंशा से जानबूझकर हमारी मोटरसाइकिल को अपनी कार से टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही मेरे पिताजी रोड पर गिर गये और सोनू साइड में गिर गया। फिर मेरे पिताजी तुरन्त खडे हुऐ फिर जग्गी और उसके साथियों ने कार को पीछे करके दोबारा टक्कर मार दी और फरार हो गए। धर्मपाल यादव को परिजन अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कुंड चौकी पुलिस ने नरेंद्रपाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट व हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मंगलवार की शाम को मामले में एक आरोपी गांव मांढण निवासी जगदीश उर्फ जग्गी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में लूट, अपहरण, एनडीपीएस एक्ट सहित 06 मामले दर्ज हैं। मामले में शामिल दूसरे आरोपी की भी पुलिस ने पहचान कर ली है तथा उसको भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।