Home पुलिस गिफ्ट कार्ड भेजने का झांसा देकर 3 लाख की ठगी

गिफ्ट कार्ड भेजने का झांसा देकर 3 लाख की ठगी

54
0

गिफ्ट कार्ड भेजने का झांसा देकर 3 लाख की ठगी

गिफ्ट कार्ड भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने गांव बव्वा निवासी एक व्यक्ति से करीब साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। कंपनी के सीईओ (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) से बात होने के बाद ठगी का पता लगा। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस पोर्टल पर की थी। वीरवार को साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

शिकायत में गांव बव्वा निवासी मंजीत यादव ने कहा है कि उनकी कंपनी के सीईओ के नाम से एक मेल प्राप्त हुई। मेल में ऑस्ट्रेलिया के व्हाट्सएप नंबर देकर चैट करने के लिए कहा गया था। उनकी कंपनी के सीईओ भी ऑस्ट्रेलिया से हैं इसलिए कोई संदेह भी नहीं हुआ। चैटिंग में भारत में मौजूद कंपनी के वेंडर को रुपये ट्रांसफर करने के कहा गया ताकि ग्राहकों के लिए गिफ्ट कार्ड भेजे जा सकें।

आरोपी ने तीन ट्रांजेक्शन के जरिये साढ़े तीन लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। उन्होंने कंपनी के सीईओ से बात की तो धोखाधड़ी के बारे में पता लगा और पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।