Home पुलिस फोन-पे के जरिए रेवाड़ी में एक व्यक्ति के साथ ठगी

फोन-पे के जरिए रेवाड़ी में एक व्यक्ति के साथ ठगी

71
0

फोन-पे के जरिए रेवाड़ी में एक व्यक्ति के साथ ठगी

कैश बैग के लालच में रेवाड़ी के एक युवक ने 35 हजार रुपए गवां दिए। शातिर ठग ने फोन कर उसे बातों में उलझा लिया और फिर भेजे गए मैसेज के जरिए उसके खाते से नकदी साफ कर दी। रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। रेवाड़ी के गांव फतेहपुरी निवासी योगेन्द्र ने साइबर थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि बुधवार की दोपहर वह घर में सोये हुए थे। तभी उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। बच्चों ने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले ने योगेन्द्र से बात कराने को कहा।

उसके बाद योगेन्द्र ने फोन लेकर बात की तो कॉल करने वाले ने खुद को राहुल शर्मा महाराष्ट्र और फोन-पे अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका 4 हजार 999 रुपए का कैश बैग है। पहले तो योगेन्द्र ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन शातिर ठग ने उसे बातों में उलझा कर फोन-पे खुलवा लिया और उसके बाद भेजे गए मैसेज पर क्लीक कराते चला गया। कुछ देर में ही शातिर ठग ने खाते से 35 हजार रुपए साफ कर दिए। कैश बैग तो नहीं मिला लेकिन नकदी साफ होने का मैसेज जरूर योगेन्द्र के पास पहुंचा। योगेन्द्र ने तुरंत बैंक अधिकारियों से बात कर खाता बंद कराया और फिर रेवाड़ी साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।