रेवाड़ी पहुँचे चौधरी बिरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व निर्णय लेने में सक्षम नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के हालात सही होते तो गुमाबी नमी आजाद और उनके जैसे आदमी कांग्रेस नहीं छोड़ते, लेकिन हालात ऐसे बन गए.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस मरी नहीं है, हरियाणा में कांग्रेस है, लेकिन यहाँ सब कुछ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सौंप दिया. इसलिए कांग्रेस मजबूत होगी या कमजोर उसका आंकलन आप करें. कुलदीप बिश्नाई का बीजेपी में आने से ना कांग्रेस का नुकसान हुआ और ना बीजेपी का फायदा हुआ है. कुलदीप बिश्नाई खुद की पार्टी को खड़ा नहीं कर सकते थे इसलिए बीजेपी में आ गए.
बीजेपी में सुधा यादव और भूपेन्द्र यादव को संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर बिरेन्द्र सिंह ने कहा मैं और राव इन्द्रजीत सिंह एक ही नईया के सवार है. इसलिए आप इस विषय पर ज्यादा मत पूछों.