कहते है कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती.ऐसा ही एक उदाहरण हमारे सामने चरखी दादरी जिलें की बेटी मुस्कान गर्ग का है. मुस्कान गर्ग महज 22 साल है.इतनी छोटी सी उम्र में मुस्कान को अमेरिकी कंपनी उबर टेक्नोलॉजीज ने 2.08 करोड़ रुपए के वार्षिक पैकेज का ऑफर दिया है. मुस्कान गर्ग दादरी के गीता भवन के बैंक साइड कालोनी की रहने वाली है. मुस्कान गर्ग के पिता अनिल गर्ग पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है. फिलहाल वें पिछले काफी समय से परिवार सहित छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रहते हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने के बावजूद उनकी बेटी ने पढ़ाई व कठोर परिश्रम से इतना बड़ा पैकेज हासिल किया है.
मुस्कान गर्ग फिलहाल आइआइटी कानपुर में बीटेक की पढ़ाई कर रही है और वर्ष 2022 में वो बीटेक की डिग्री हासिल कर लेगी. इंटरव्यू के दौरान मुस्कान के प्रदर्शन को देखते हुए अमेरिका की कंपनी ने उन्हें करोड़ों रुपए पैकेज का ऑफर दिया है. मुस्कान की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है.
वहीं उनके पिता का कहना है कि सच्ची लगन से कार्य किया जाएं तो किसी भी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की जा सकती हैं. इंसान कम संसाधनों में भी कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता हैं. मुस्कान के पिता ने कहा की मुझे अपनी बेटी की इस कामयाबी पर गर्व है.